Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशभूमिहीनों ने भूमि आवंटन को लेकर करछना में किया प्रदर्शन

भूमिहीनों ने भूमि आवंटन को लेकर करछना में किया प्रदर्शन

मूकनायक
उत्तर प्रदेश/प्रयागराज/करछना
राम प्रसाद भारती

जमीन के राष्ट्रीयकरण को लेकर डान चलाएगा राष्ट्रव्यापी अभियान

करछना प्रयागराज। जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है। जल्दी बांटो ऊसर परती जिनके पास नहीं है धरती। धरती नहीं धनवानो की है मजदूर किसानों की। ग्रामसमाज की जमीन भूमाफियाओं से मुक्त कराकर भूमिहीनों में अविलंब पट्टा करो का नारा लगाते हुए डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले शनिवार को सुबह 10:00 बजे कार्यालय विकासखंड करछना एकजुट हुए फिर वहां से दोपहर 12:00 बजे जुलूस निकलते हुए कार्यालय उप जिलाधिकारी करछना पहुंचे जहां पर अपनी मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया और तहसील दिवस पर आयोजित अपनी-अपनी ग्राम सभाओ में स्थित ग्रामसमाज की जमीन भूमाफियाओं से मुक्त कराकर भूमिहीनों में आवासीय और कृषि कार्य का पट्टा किए जाने के बाबत प्रार्थना पत्र तहसील दिवस पर प्रभारी अधिकारियों को सौंपा तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन डॉन संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामवृक्ष ने उप निरीक्षक थाना करछना को ज्ञापन सौंपा ।
डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने पूछे जाने पर बताया कि यमुनापार की लगभग सैकड़ो बहुजन बाहुल्य बस्तियों से हजारों की संख्या में आई महिलाओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले वर्ष जब 30 अक्टूबर 2023 को सोरांव में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुये कहे थे कि प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भूमि प्रबंध समिति द्वारा प्रस्ताव पारित करवाकर भूमिहीनों को कृषि कार्य एवं आवासीय पट्टा दिलाने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री जी कही हुई बातों तथा आयुक्त राजस्व विभाग मुख्यालय लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी प्रयागराज को भूमिहीनों को भूमि आवंटन विषयक जारी निर्देशों का पालन कराने के बाबत तहसील करछना के अंतर्गत आने वाले भूमिहीनों की लड़ाई डान संस्थापक के नेतृत्व लड़ी जा रही है और आने वाले दिनों में जमीन का राष्ट्रीयकरण कराए जाने को राष्ट्रव्यापी अभियान बनने तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
धरना प्रदर्शन में रामकली, प्रीती, सोनकली, मालती, खुशबू, धानपती, सीमा, निर्मला, गेंदा, गौरा, राजकुमारी, धनराजी, काजल, सावित्री, ममता, पानकली, उर्मिला, श्रृंखला, फूलकली, मालती, रीता, गुड़िया, राधा, राजकुमारी, इन्द्रकली, पुष्पा, गीता, मुन्नी, लक्ष्मीना, अंजू, ऊषा, शकुन्तला,फोटो, सीता, रंजू, कांति,सोनी के साथ हजारों लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments