मूकनायक /उत्तर प्रदेश
एटा जिला ब्यूरो चीफ
अवतार सिंह सागर
दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) भैया सब यशवंत राव अंबेडकर का 112 जन्मदिवस मनाया गया।
परम पूज्य वोधिसत्व महामानव भारत का संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.अम्बेडकर के एक मात्र सुपुत्र आदरणीय भैया साहेब यशवंत राव अम्बेडकर जिन्हें हम सूर्य पुत्र भैया साहेब के नाम से भी पुकारते हैं ।
जिनका 112वाँ जन्म दिवस है। आदरणीय भैया साहेब का जन्म दिनांक 12 दिसंबर 1912 को हुआ था। 12दिसम्बर 2024 एक विशेष दिन के रूप मे मानते हुए।
भैया साहेब ने अपने पिता और हम सबके मुक्ति दाता बाबा साहेब के धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक मिशन विशेष कर धार्मिक मिशन को आगे बढाया।
दि बुध्दिस्ट सोसाइटीऔफ इण्डिया में श्रामणेर, बौध्दाचायँ, अन्ध श्रद्धा उन्मूलन, वाल श्रामणेर, उपासिका शिविर का निर्माण किया और खुद चीवर धारण कर श्रामणेर /भिक्षु के रूप में बौध्द धर्म का प्रचार किया। ऐसे महान सपूत का जन्मकदिन बुध्द वन्दना, पंचशील के साथ संकल्प दिवस मिशन बुध्दमय भारत संकल्प के साथ मनाते हुए।
जे एल विमल प्रांतीय ऑडिटर, ड्रा रमेश चंद्र जनपद कोषाध्यक्ष एटा, पूर्व जिलाध्यक्ष आचार्य बच्चन लाल , सी पी सिंह सदस्य, बद्री प्रसाद सदस्य,ओमप्रकाश केला सदस्य,प्रेमदास दरोगा उपाध्यक्ष,चरण सिंह सदस्य, विद्यादेवी सदस्य, जे एस दिनकर जिला अध्यक्ष, अवतार सिंह सागर महासचिव, एवं सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
दि बुध्दिस्ट सोसाइटीऔफ इण्डिया शाखा एटा उतर प्रदेश।