Sunday, December 22, 2024
Homeअजमेरबैरवा छात्रावास निर्माण समिति की बैठक आयोजित

बैरवा छात्रावास निर्माण समिति की बैठक आयोजित

मूकनायक

राजस्थान /अजमेर

हेमन्त कुमार जाटवा सराना

बैरवा छात्रावास निर्माण समिति की आवश्यक बैठक दिनांक 22 दिसम्बर 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे से बैरवा छात्रवास की आवंटन भूमि पर अजमेर रोड केकड़ी आयोजित की गई । बैठक में छात्रावास की भूमि पर चार दीवारी का कार्य पुन: प्रारंभ करने, बकाया राशि पर चर्चा की गई। गाँवो से उगाई करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आगामी 29 दिसंबर को ग्राम डबरेला में आयोजित होने वाले बैरवा दिवस पर सम्मान समारोह भी भाग लेने पर चर्चा की गई। अधिक से अधिक संख्या में समारोह में उपस्थित होने का आह्वान किया गया। बैठक में छात्रावास कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं बैरवा महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में डबरेला के बैरवा दिवस के आयोजन मंडल के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर छात्रावास समिति अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा, कोषाध्यक्ष देवकरण बैरवा, सचिव बद्रीलाल बैरवा, बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. राम दयाल बैरवा, जिलाध्यक्ष कालूराम बैरवा, जिला कोषाध्यक्ष शिवराज बैरवा, नारायण लाल गोठवाल, जगदीश बैरवा, दिनेश चौहान, शंकर लाल बैरवा, सुरेश बैरवा, रामावतार बैरवा, महावीर काचरिया, हंसराज खुहाड़ा, बनवारी लाल बैरवा, जगन्नाथ रामथला, महावीर पारा, घिसालाल, रामप्रसाद सवाईपुरा, महावीर बैरवा, कन्हैया लाल, राजेंद्र बैरवा लेखाकार, आदि उपस्थित थे ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments