Sunday, January 5, 2025
Homeअजमेरमहर्षि बालीनाथ जयंती के उपलक्ष में मनाया गया बैरवा दिवस

महर्षि बालीनाथ जयंती के उपलक्ष में मनाया गया बैरवा दिवस

मूकनायक/राजस्थान केकड़ी

जिला ब्यूरो चीफ शंकर लाल बैरवा

केकड़ी -: महर्षि बालीनाथ जयंती के उपलक्ष में केकड़ी में डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवं महर्षि बालीनाथ की छाया प्रति पर बैरवा समाज के लोगों के द्वारा महर्षि बालीनाथ जयंती पर माल्यार्पण ,पुष्प एवं दीप प्रज्वलित और जय भीम जय बालीनाथ जय संविधान के नारे साथ बैरवा दिवस मनाया गया मौके पर मौजूद लोगों में बैरवा युवा समाज संगठन के अध्यक्ष राकेश बैरवा उपाध्यक्ष शंकर लाल बैरवा (मोलकिया) एवं एम ब्लॉक अध्यक्ष रामसहाय बेरवा,बनवारी लाल बैरवा कोषाध्यक्ष हरिराम बैरवा और राजकुमार बैरवा तरुण बैरवा अजय बैरवा आदि

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments