Sunday, January 5, 2025
Homeनई दिल्लीशिमला में होगी आठवीं स्केटिंग कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप

शिमला में होगी आठवीं स्केटिंग कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप

मूक नायक/ विमल वर्मा, समाचार सम्पादक.

नववर्ष वर्ष के मौके पर 11 जनवरी से होगा आगाज, 13 को होंगे फाइनल मुकाबले
शिमला के चियोग में ओपन रिंक में होगी तीन दिवसीय चैम्पियनशिप
14 जिलों के 120 से अधिक स्केटर्स दिखाएंगे रिंग में जलवा।
40 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल स्केटर्स भी लेंगे चैम्पियनशिप में हिस्सा।
विंटर ओलंपिक में हरियाणा की तैयारियों को परखने में महत्वपूर्ण साबित होगी यह चैम्पियनशिप।

गुड़गांव, विमल वर्मा। आइस स्केटिंग की आठवीं स्टेट चैम्पियनशिप शिमला के चियोग के ओपन रिंक में होगी। जिसमें गुडगांव सहित 14 जिलों के स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग श्रेणी में 120 से अधिक स्केटर्स भाग लेंगे। इनमें 40 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल आइस स्केटर्स शामिल होंगे।
यह जानकारी मीडिया देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान एवं प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि इस बार की स्टेट चैम्पियनशिप कई मामलों में खास होगी। इस ईवेंट के आधार पर वर्ष 2025 में होने वाले यूथ गेम्स, वर्ल्ड कप सहित विदेशों में होने वाले आइस स्केटिंग के सभी प्रकार के ईवेंट को लेकर उनकी नीति एवं रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही वर्ष 2026 में इटली के मिलान और कोर्टिना में आयोजित होने वाले 25वें शीतकालीन ओलंपिक में हरियाणा प्रदेश भी भावी रणनीति के लिए इस बार की स्टेट चैम्पियनशिप का विशेष महत्व रहेगा। बता दें कि शिमला के चियोग में प्रस्तावित इस चैम्पियनशिप में गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, कैथल, भिवानी, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ सहित 14 जिलों के 120 से अधिक स्केटर्स अपना कौशल दिखाएंगे। आठवीं स्टेट चैम्पियनशिप में स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर-8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। ये मुकाबले लडक़ों व लड़कियों के दोनों वर्गों में एक ही श्रेणी के अर्न्तगत होंगे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments