मूकनायक/ राजस्थान/ पाली
जिला ब्यूरो चीफ मदनलाल
पाली पूर्व की सरकार अशोक गहलोत के शासनकाल में राजस्थान में पाली को संभाग का दर्जा दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया परंतु पाली की जनता के लिए भजनलाल सरकार ने पाली वासियो की आशा पर पानी फेरा जो सरासर गलत है जनता को शीघ्र सुविधा नहीं मिलेगी और दुविधा का विषय बना रहेगा मौजूदा सरकार में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली की जनता के लिए कोई परवी भी नहीं की जिससे पाली की साख दाव पर है यदि पाली संभाग रहता तो बहुत सी बुनियादी सुविधाओं का लाभ जनता को मिलता पाली में विश्वविद्यालय के लिए भी लोग तरस रहे है और संभाग को हटाने के बाद सरकार की प्रशासनिक इकाइयां सीमट कर रह जाएगी जिससे आम लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाएगी भजनलाल सरकार के मौजूदा विधायक पाली क्षेत्र से पाली की परवी भी नहीं कर रहे हैं जिससे पालीवासियो में भयंकर आक्रोश है पाली से संभाग का दरजा छिनना निर्णायक नहीं है