मूकनायक/राजस्थान/जिला ब्यूरो चीफ सांचौर/रिडमल राम परमार
जोधपुर – अगार निवासी और समाजसेवी रमेश कुमार बोस ने आज बालिका छात्रावास, झालामंड जोधपुर में समाज के उत्थान हेतु पांच लाख रुपये की राशि जमा करवाई। इस योगदान से बालिका छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को शिक्षा और बेहतर आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा। इस कमरे का निर्माण श्री श्री 1008 श्री गणेश नाथ जी महाराज, गणेश शिव मठ सांचोर के सानिध्य में करवाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ RPS अधिकारी मंगीलाल राठौड़ (Ad SP, ACB जालोर), शंकरलाल मंसूरिया (Dy SP, जोधपुर ग्रामीण), और सांवल चंद नर्सिंग ऑफिसर (AIIMS, जोधपुर) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी ने रमेश कुमार बोस के इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।
महिला शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान
रमेश कुमार बोस ने पहले ₹1,00,000 की राशि पहले ही जमा करवा दी थी। आज उन्होंने शेष ₹4,00,000 की राशि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा करवाई। उनके इस प्रयास से बालिकाओं के लिए सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों और समाज के प्रतिनिधियों ने रमेश कुमार बोस की इस पहल को सराहा। यह कार्य समाज में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर रमेश कुमार बोस के साथ सांचौर से अम्बेडकर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पारीक जाखल, एडवोकेट रमेश कुमार बाजक और चंपा लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे