Wednesday, January 8, 2025
Homeराजस्थानअम्बेडकर सेवा समिति की बैठक में सामाजिक विकास के मुद्दों पर चर्चा

अम्बेडकर सेवा समिति की बैठक में सामाजिक विकास के मुद्दों पर चर्चा


मूकनायक/राजस्थान/जिला ब्यूरो चीफ सांचौर/रिडमल राम परमार


सांचौर, 5 जनवरी 2025
अम्बेडकर सेवा समिति, सांचौर की एक महत्त्वपूर्ण बैठक अम्बेडकर उद्यान बी.ढाणी सांचौर में नरेश पातलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान एवं स्नेहमिलन समारोह 2024-25 की सफलता पर समिति ने सभी मेहमानों, भामाशाहों, अधिकारी-कर्मचारियों, पंच-पटेलों, बुद्धिजीवी नागरिकों, महिलाओं, अभिभावकों और युवाओं का आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष नरेश पातलिया ने कार्यक्रम के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। महासचिव कानाराम पारीक ने बताया कि इस समारोह में 500 से अधिक एससी-एसटी वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिससे समाज में एकता और प्रेरणा का संदेश गया। उन्होंने कहा कि समिति भविष्य में सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामान्य ज्ञान और खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित करेगी।

बैठक में आजीवन सदस्यता बढ़ाने, ग्रामीण समाज सुधार, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती महापर्व की तैयारी, उद्यान में बिजली-पानी कनेक्शन और सौंदर्यकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।


बैठक में पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबालाल राणुआ, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार परमार, उपाध्यक्ष जयकृष्ण मीरपुरा, प्रचार मंत्री रूपाराम परमार, प्रवक्ता शंकरलाल गवारिया और रिडमलराम परमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान सामाजिक विकास और सुधार के लिए नई योजनाएँ बनाने और उन्हें प्रभावी तरीके से लागू करने का संकल्प लिया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments